अंक शास्त्र मूलांक २ की जानकारी-Numerology Moolank 2 Ki Janakri
अंक शास्त्र मूलांक २ की जानकारी-Numerology Moolank 2 Ki Janakri
मूलांक २ की जानकारी– प्रिय मित्रों जैसा कि अपने पिछले लेख में अपने मूलांक १ के बारे में जाना है, अब उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये हम अंक शास्त्र में १ के बाद आने वाले मूलांक २ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने का पूर्ण प्रयास करेंगे |
अंक ज्योतिष के अंक शास्त्र का मानना है कि किसी भी व्यक्ति की जन्म की तिथि उसके जीवन पर बहुत अधिक और बहुत सारे जीवन के पहलुओं पर प्रभाव डाल सकती हैं |
किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि से मूलांक निकाल निकालकर उस व्यक्ति का जीवन व्यक्तित्व, व्यक्ति का चरित्र, व्यक्ति का स्वभाव, व्यवस्थाएं उस व्यक्ति की कंपैटिबिलिटी फ्रेंडशिप, व्यक्ति का प्रेम संबंध, उस व्यक्ति की शिक्षा, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, व्यक्ति का रोजगार, उसका स्वास्थ्य, शुभ दिन, शुभ तिथियां, उस व्यक्ति की विशेषताएं इत्यादि बहुत सारी जानकारी प्राप्त करने में अच्छी सफलता मिलती है |
मित्रों अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की २,११,२०, और २९ तारीख को हुआ है तो उन व्यक्तियों का मूलांक २ होता है | इसकी गणना करना बहुत ही आसान है जैसे कि हम ११ तारीख को ले लेते हैं इसमें सम्मिलित दोनों अंकों को जोड़ने पर(१+१=२) जो संख्या प्राप्त होती है उससे उस व्यक्ति का जन्म मूलांक प्राप्त होता है| मित्रों अब हम विस्तार पूर्वक जानने का प्रयास करेंगे कि मूलांक 2 वाले लोग कैसे होते हैं |
मित्रों इसी क्रम में आगे बढ़ते हुये अब जानेंगे कि इनकी शारीरिक बनावट स्वभाव शिक्षा व्यवस्थाए कैसी हैं और इनकी आर्थिक स्थिति, इनके प्रेम संबंध और विवाह | इनकी विभिन्न की विशेषताएं और साथ ही साथ मूलांक २ वाले व्यक्तियों के लिए कौन से दिन शुभ है कि अशुभ है कौन से रंग शुभ-अशुभ है उपयुक्त हैं और कौन से नंबर वालों के साथ इनकी दोस्ती या रिलेशनशिप कंपैटिबिलिटी अच्छी चलती है |
मूलांक २ के स्वामी के बारे में मूलांक २ का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है और यह तो हम सब जानते हैं कि चन्द्रमा एक अत्यंत गतिशील ग्रह है | चन्द्रमा की तरह मूलांक २ वाले व्यक्तियों का कभी कोई काम करने का मन करता है तो कभी नहीं करता है |
चन्द्रमा कि तरह गतिशील होने के कारण यह लोग कभी भी एक ही तरह के काम को बहुत लंबे समय तक नहीं कर सकते हैं |
मूलांक २ वाले व्यक्तियों की शारीरिक बनावट अगर देखा जाये तो देखने में बड़े ही सुंदर, बहुत कोमल और गोल चेहरे वाले होते हैं | इनके बारे में ऐसा आप कह सकते हैं कि यह शक्तिशाली और ताकतवरहोते हैं | बढ़ती उम्र के साथ इनका शारीर भी और फूलने लग जाता है, यानी कि यह लोग कुछ मोटे हो जाते हैं |
मूलांक २ वाले व्यक्ति स्वाभाविक तौर पर अत्यंत कलाप्रेमी होते हैं और इनकी कल्पना शक्ति बहुत अच्छी होती और प्रगढ़ होती है | मूलांक 2 वाली माताएं बहुत ही स्पेशल होती है इसलिए कि वे अपने बच्चों और पति को पूरा प्रेम एवं सम्मान देती हैं और निरंतर क्रियाशील रहती हैं |
मूलांक २ वाले व्यक्ति किसी दूसरों से काम निकलवाने में बड़े निपुण होते हैं | देखा जाये तो इन्हें गुस्सा नहीं आता है परंतु अगर आ जाए तो उनका क्रोध जल्दी ठंडा भी हो जाता है | मूलांक २ वाले लोग अच्छे आदर्शों का पालन करना चाहते हैं परंतु चंचल स्वभाव के कारण आप लोग मनचले भी हो जाते हैं | कुल मिलाकर के ये लोग भोले भाले और भले मानस ही होते हैं |
मूलांक २ वाले लोग अधिकतर अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं | अपनी मेहनत के बजाय बढ़िया कल्पना ले आते हैं | क्योंकि इनका स्वभाव परिवर्तनशील है इसलिए यह जल्दी बोर हो जाते हैं | ये लोग अगर एक बार पढ़ाई बीच में छोड़ दें तो फिर इनका पढ़ाई पूरी करना बड़ा मुश्किल हो जाता है |
मूलांक २ व्यवसाय और आर्थिक स्थिति
मूलांक 2 वाले व्यक्तियों के लिए स्वतंत्र अधीन काम करने में ही इनकी भलाई है | यह अच्छे लीडरनहीं होते हैं परंतु अगर कोई अच्छा लीडर इनका मार्गदर्शन करें और नित्य करें यानी की गाइड करें तो यह बहुत अच्छा कार्य कर सकते हैं |
इनके लिए ऐसा काम जिसमें कंट्रोल और डायरेक्शन किसी और के हाथ में हो तो यह बहुत भली भांति उसके नेतृत्व के अंदर अच्छा काम दिखा सकते हैं |
मूलांक २ वाले व्यक्ति अच्छे व्यापारी और नेगोशिएटर भी हो सकते हैं आमतौर पर आम तौर पर इन्हें कृषि कार्य देवी तरल पदार्थ दवाएं मोती समुद्री यात्राएं कला संगीत लेखन कहानी कहानीकार केमिस्ट और अध्यापन के कार्य में अच्छी सफलता मिलती है |
आप में एक बड़ी अच्छी खूबी यह भी है कि आप लोग चीजों को बड़े ध्यान से देखते हैं | यदि आप अपनी कल्पनाशीलता का प्रयोग अपनी आर्थिक स्थिति में करने लगेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो सकती है |
मूलांक २ वाले व्यक्तियों में धन के प्रति उनकी बड़ी श्रद्धा होती है इसलिए ये धन प्राप्त करके बड़े खुश होते हैं और बड़ी ही प्रसन्नता से धन को जमा करते हैं |
मूलांक २ के बारे में हम जान चुके हैं कि इनका स्वभाव जरा परिवर्तनशील होता है और यह कहीं स्थिर होकर नहीं बैठ सकते इसलिए चंचल स्वभाव की वजह से यह एक प्रेमी से दूसरे प्रेमी एक प्रेमिका से दूसरी प्रेमिका की ओर भागते रहते हैं |
इसलिए इनके रिलेशनशिप अक्सर असफल हो जाते हैं | मूलांक २ वाली महिलाएं पत्नी के रूप में बहुत अच्छी होती हैं जो अपने पति और अपनी संतान को पूरा प्रेम देती हैं और मां-बाप की आज्ञा का पालन करती हैं |
मूलांक २ वालों की कुछ विशेषताएं हैं जैसा कि बताया जा चूका है कि ये लोग चन्द्रमा से प्रभावित होते हैं इसलिए ये किसी भी काम को जल्दी-जल्दी में अधूरा छोड़ सकते हैं | इनके विचार कभी स्थिर नहीं होते, इन्हें बदलाव बहुत पसंद है |
इनके अन्दर आत्मविश्वाश की बहुत कभी होते है यह कभी भी पूर्ण रूप से अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस दर्शा नहीं पाते |
चूँकि चन्द्रमा हमारे मन का कारक होता है और मूलांक २ चन्द्रमा से प्रभावित होती है तो उसके कारण ये लोग बहुत ही ज्यादा भावुक मतलब इमोशनल होते हैं | इसलिए इन्हें बहुत जिम्मेदारी वाला काम देना कभी-कभी नुकसानदायक साबित हो सकता है |
इन्हें कोई ऐसा काम ना सौंपिये जिसमे बहुत अधिक धन लगा हुआ है या बहुत जिम्मेदारी का काम है और बहुत ही महत्वपूर्ण काम है |
मूलांक २ के लिए शुभ दिन है रविवार, सोमवार और शुक्रवार | इनकी शुभ तिथि है प्रत्येक महीने की २,११,२० और २९ | मूलांक २ के लिए किसी भी महीने की ११ और २९ तारीख को आप शुभ काम करने के लिए चुन सकते हैं मूलांक 2 के लिए अधिकतर सफेद अत्याधिक शुभ रहता है इसके अतिरिक्त हल्का हरा और क्रीम कलर भी आपके लिए उपयुक्त है |
मूलांक २ फ्रेंडशिप और compatibility–
मूलांक २ वाले व्यक्तियों की फ्रेंडशिप और compatibility १, ४ और ७ मूलांक वाले लोगों के साथ आपकी मित्रता बहुत अच्छी चलती है | मूलांक २ वाले व्यक्तियों को चाहिये कि ये लोग अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा इन मूलांक वाले लोगों के साथ में दोस्ती, मेलजोल इत्यादि रखें जिससे की इन्हें अच्छे मित्र मिल सकें |
Pingback: अंक शास्त्र मूलांक ३ की जानकारी-Numerology Moolank 3 Ki Jankari - LAXMIPUTRA-लक्ष्मीपुत्र
Pingback: अंक शास्त्र मूलांक ९ की जानकारी-Numerology Moolank 9 Ki Jankari -